हमारे लिए ऊर्जा के परम-स्रोत...

Sunday 28 July 2013

पिता जी और आम के पेड़




मेरे पिता जी ने
कभी अपनी जवानी में
चार पेड़ लगाए थे आम के
जो वक़्त आने पर खूब फूले-फले
खूब खेले हम सारे बच्चे
और बड़े हुए उनकी छाँव तले
कई बरस तक
पूरे परिवार ने खूब आम खाए
और फिर एक दिन जब
पिताजी चल बसे
तो उनके दाह-संस्कार में भी
दो पेड़ उन्हीं में से काम आए 
जलती हुई चिता के समक्ष खड़ा
मैं सोच रहा था
ये पेड़ भी थे मेरे सहोदर
जो आज शामिल हुए हैं मेरे साथ
मेरे पिता जी के अंतिम संस्कार पर

घर लौटते वक़्त सोच रहा था
मैं भी जल्दी ही लगाऊँगा कुछ पेड़
जो काम आएँगे एक दिन
मेरी मृत्यु पर देर-सबेर       
                                                 (28.07.2013, 4:50 P.M.)

No comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रिया हमारा उत्साहवर्धन और मार्गदर्शन करेगी...